मैं तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के ॥
टैंट वाले तेरा क्या जाएगा-३,
मेरी मैया का पंडाल बन जाएगा,
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के ॥
बिजली वाले तेरा क्या जाएगा-३,
मेरी मैया का भवन जग मगाएगा,
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के ॥
हलवाई तेरा क्या जाएगा-३,
मेरी मैया का प्रसाद बन जाएगा,
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के ॥
ढोल वाले तेरा क्या जाएगा-३,
मेरी मैया का भजन बन जाएगा,
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के ॥
फूल वाले तेरा क्या जाएगा-३,
मेरी मैया का हार बन जाएगा,
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के ॥
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के ॥
दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन
Bhajan Maa Durga BhajanMata BhajanNavratri BhajanMaa Sherawali BhajanDurga Puja BhajanJagran BhajanMata Ki Chauki BhajanShukravar BhajanFriday BhajanAshtami BhajanGupt Navratri BhajanJeen Bhawani BhajanJeen Mata BhajanRajasthani BhajanKuldevi Bhajan
** आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।