देवा हो देवा गणपति देवा - भजनदेवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन स्वामी तुमसे बढ़कर कौन और तुम्हारे भक्तजनों में हमसे बढ़कर कौन हमसे बढ़कर कौन ॥
आओ आओ गजानन आओ - भजनआओ आओ गजानन आओ, आके भक्तों का मान बढ़ाओ।। ॐ गण गणपतये नमो नमः, श्री सिद्धिविनायक नमो नमः, अष्टविनायक नमो नमः, गणपती बप्पा मोरया ॥
रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति - भजनरिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति, आपकी मेहरबानी हमें चाहिये, पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका, लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये, रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति ॥
घर में पधारो भोले बाबा:शिव भजनघर में पधारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो, कष्ट निवारो भोले बाबा, मेरे घर में पधारो, घर में पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो ॥